खबरों के मुताबिक, फोटो पत्रकार समेत कई मीडियाकर्मी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की खबर कवरेज करने के सिलसिले में यहां जमा हुए थे। जब वे पैदल चलते हुए आ रहे थे तो मीडिया के लोग उनके आगे से राहुल गांधी को कवर कर रहे थे, तभी राहुल पर ध्यान होने की वजह से एक पत्रकार सीढ़ी से नीचे गिर गया। इसके बाद राहुल गांधी दौड़कर उसके पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उसे जमीन से उठाया।
ओडिशा की मीडिया ने फोटो पत्रकार की मदद करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की। यहां सुबह में हवाई अड्डे पर पहुंचे गांधी के स्वागत के लिए पार्टी के कई नेता यहां पहुंचे थे, इसी दौरान यह घटना हुई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।