सुबह में जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, एक वकील ने सूची में अंतिम पायदान पर सूचीबद्ध अपने महत्वपूर्ण मामले का उल्लेख किया। इस पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, चिंता न करें, मैंने अपने परिजनों को कहा है कि आज मैं सूचीबद्ध सभी मामलों की सुनवाई पूरी किए बिना घर नहीं आऊंगा।
न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, मैंने उन्हें कहा है कि वे मेरा इंतजार न करें। उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश सामान्यतया सुबह साढ़े 10 बजे से अपराह्न चार बजे तक सुनवाई करते हैं। शीर्ष अदालत में दशहरा की छुट्टी 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक होगी। Edited by : Chetan Gour (भाषा)