अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, दशहरे के बाद करेंगे सुनवाई

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2022 (22:48 IST)
अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि दशहरा के अवकाश के बाद इस संबंध में सुनवाई की जाएगी। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह अवकाश के बाद ही अनुच्छेद 370 में किए गए बदलावों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

भारत के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष इस मामले का उल्लेख किया गया था। जिसके बाद पीठ ने कहा कि वह दशहरा की छुट्टियों के बाद जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने का प्रावधान खत्म करने वाले अनुच्छेद 370 के संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार के अगस्त 2019 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आखिरी बार 2 मार्च, 2020 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी। हालांकि तब न्यायमूर्ति एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की पीठ ने याचिकाओं को एक बड़ी पीठ को सौंपने की प्रार्थना को खारिज कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी