क्या ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान में मिलती थी सिक्योरिटी, AK-47 से कवर करते नजर आए जवान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 26 मई 2025 (12:50 IST)
भारत की ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी और अपने यूट्यूब चैनल की मदद से पाकिस्तान की छवि सुधारने का आरोप है। जांच एजेंसियां इन आरोपों की जांच कर रही हैं। इस बीच ज्योति का नया फोटो सामने आया है। इसमें उसके साथ एके 47 लेकर चलते हुए पाकिस्तानी गार्ड नजर आ रहे हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ज्योति को पाकिस्तान सिक्योरिटी देता था। दरअसल एक विदेशी कंटेंट क्रिएटर और ज्योति मल्होत्रा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योति के पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर फिर सवाल उठे हैं।

वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि ज्योति के पीछे सादे कपड़ों में AK-47 के साथ सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं। ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर के द्वारा बनाया गया है, जिसमें ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ज्योति के साथ 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं।

इन लोगों के हाथों में AK-47 जैसे हथियार हैं और ये सभी सेमी फॉर्मल कपड़ों में नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ये सभी गार्ड्स ज्योति को VIP जैसी सुरक्षा दे रहे हैं। वीडियो में स्कॉटिश यूट्यूबर ने खुद इस पर हैरानी जताई और कहा, एक रेगुलर यूट्यूबर के लिए इतनी हैवी सिक्योरिटी देखकर मैं हैरान रह गया।

वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़ा होता है कि क्या ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या उनके पीछे कोई और एजेंडा है? आखिर ज्योति को पाकिस्तान में इतने हाई-प्रोफाइल प्रोटेक्शन की जरूरत क्यों पड़ी? सवाल ये भी खड़ा होता है कि वीडियो में दिख रहे सिक्योरिटी पर्सनल्स क्या वाकई में सरकारी एजेंसियों से हैं, या ये कोई प्राइवेट बाउंसर्स हैं जिन्हें केवल दिखावे के लिए तैनात किया गया है?

कौन है ज्योति मल्होत्रा : ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर है, जो हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल 'Travel With Jo' के माध्यम से ट्रैवल व्लॉग बनाती है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। उसके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उसकी उम्र 33 वर्ष (2025 तक) है। वह अविवाहित है। उसके ऊपर पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी और पाकिस्तान की छवि को बेहतर बताने जैसे आरोप हैं। जांच एजेंसियां इन आरोपों की जांच कर रही हैं।
Edited By: Navin Rangiyal 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी