सिंधिया ने जताया विश्वास, हवाई यात्रियों की संख्या सालाना 30 करोड़ होगी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (14:20 IST)
Jyotiraditya Scindia's confidence in air passengers: केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने हैदराबाद में गुरुवार को कहा कि भारत में घरेलू हवाई यात्रियों (air passengers) की संख्या 2030 तक बढ़कर सालाना 30 करोड़ होने की उम्मीद है। यह आंकड़ा 2023 में 15.3 करोड़ था।
 
सालाना 30 करोड़ यात्री और विमानन पहुंच 10 से 15 प्रतिशत : सिंधिया (Scindia') ने यहां नागरिक विमानन सम्मेलन और प्रदर्शनी- 'विंग्स इंडिया 2024' (Wings India 2024) के उद्घाटन सत्र में कहा कि देश में हवाई अड्डों और बंदरगाहों की संख्या मौजूदा 149 से बढ़कर 200 से अधिक हो जाएगी। वर्ष 2030 तक सालाना 30 करोड़ यात्रियों के साथ भारत में विमानन पहुंच 10 से 15 प्रतिशत होगी। इस तरह यहां वृद्धि की गुंजाइश आगे भी बनी रहेगी।
 
उन्होंने कहा कि पिछले दशक में घरेलू हवाई यात्री यातायात में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक विमानन राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह और तेलंगाना सरकार के मंत्री वेंकट रेड्डी भी मौजूद थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख