कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा खुलासा, कमलनाथ सरकार गिराने में PM मोदी ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020 (10:07 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने को लेकर भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है। विजयवर्गीय ने कहा है कि कमलनाथ सरकार को गिराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'महत्वपूर्ण भूमिका' निभाई थी। विजयवर्गीय ने यह दावा बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया।
 
ALSO READ: मोदी-हसीना के बीच होने वाले ऑनलाइन सम्मेलन में संपर्क बढ़ाने पर रहेगा ध्यान
विजयवर्गीय ने कहा कि 'आप किसी को बताना मत, मैंने आज तक किसी को नहीं बताई, पहली बार इस मंच से बता रहा हूं कि कमलनाथजी की सरकार गिराने में यदि सबसे बड़ी भूमिका किसी थी तो नरेंद्र मोदीजी की थी, धर्मेंद्र प्रधान जी की नहीं। मंच पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उपस्थित थे।
 
ज्योतिरादित्य सिंधिया की  बगावत के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी। कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में बड़ी बगावत हुई। सिंधिया अपने 22 विधायकों के समर्थन के साथ कांग्रेस से अलग हो गए थे। कमलनाथ ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने सरकार गिराने के लिए पूरी तरह से षड्‍यंत्र किया है। इस वर्ष जून में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि कांग्रेस सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व की बड़ी भूमिका थी।

 देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारो को असंवैधानिक तरीक़े से गिराते है।

यह ख़ुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है।

एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा गिराया।
कांग्रेस के आरोपो की पुष्टि... pic.twitter.com/IRyR4ZDGPz

— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 16, 2020
ALSO READ: बड़ी खबर, चांद की सतह से नमूने लेकर धरती पर लौटा चीनी चंद्रयान
कांग्रेस ने ट्‍वीट किया वीडियो : मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने विजयवर्गीय के भाषण को लेकर भाजपा पर निशाना साथ है। उन्होंने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं। यह खुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं। मध्यप्रदेश कमलनाथ सरकार को मोदीजी ने ही प्रमुख भूमिका निभाकर गिराया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी