Kalavati Bandurkar : लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाया गया अविश्वास का प्रस्ताव गिर गया। इस पर सरकार और विपक्ष के नेताओं में चर्चाएं हुईं। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने चर्चा के दौरान जवाब देते हुए अपने वक्तव्य में कलावती का जिक्र किया। उन्होंने कलावती को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा, लेकिन अमित शाह की जो दावा किया वह झूठा निकला।
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा कि राहुल गांधी कलावती के घर भोजन करने गए, इसके बाद उन्होंने सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया। इसके बाद उनकी सरकार 6 साल चली, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया? उस कलावती को घर, बिजली, गैस, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य ये सब देने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। हालांकि अमित शाह का यह दावा गलत निकला।