आचार संहिता उल्लंघन मामले में बढ़ सकती है कल्याण सिंह की परेशानी, राष्ट्रपति को सौंपी चुनाव आयोग ने रिपोर्ट

गुरुवार, 4 अप्रैल 2019 (17:39 IST)
नई दिल्ली। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह की परेशानी बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिपोर्ट सौंपी थी।
 
राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है। राज्यपाल कल्याण सिंह ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा के पक्ष में अपील की थी।
 

The President forwards report over Rajasthan Guv Kalyan Singh to Home Ministry. EC had written to the Pres against him for violation of model code of conduct.He had said 'We're BJP workers&want BJP to emerge victorious.We want that once again Modi ji should become PM on 23rd May' pic.twitter.com/ugCJfXhPU6

— ANI (@ANI) April 4, 2019
कल्याण सिंह ने 23 मार्च को अलीगढ़ में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की जरूरत है और लोगों को एक बार फिर बीजेपी को जिताने की आवश्यकता है ताकि वे दोबारा प्रधानमंत्री बन सकें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी