मुश्किल में कमलनाथ, उलझ सकते हैं अवैध लेन-देन के मामले में

सोमवार, 3 जून 2019 (15:56 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हाल झेलने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस बीच, चुनाव आयोग ने सीबीआई में मुख्‍यमंत्री के ‍खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
 
आयोग ने चुनाव के दौरान अवैध लेन-देन के मामले में सीबीआई से शिकायत दर्ज करने को कहा है। आयोग ने नाथ पर अवैध लेन-देन में शामिल होने का आरोप लगाया है।  
 
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पिछली बार से भी खराब रहा था। पिछली बार 27 सीटें हारने वाली कांग्रेस इस बार 28 सीटों पर हार गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजयसिंह जैसे दिग्गज भी अपनी सीटें नहीं बचा पाए। एकमात्र छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ चुनाव जीत पाए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी