कमला मिल परिसर में आग, लोकसभा में भी उठा मामला

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (15:21 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को भाजपा और शिवसेना सदस्यों ने मुंबई में लोअर परेल इलाके के कमला मिल परिसर में लगी आग का मुद्दा उठाया। भाजपा सदस्य ने इस मामले में ऐसे परिसरों की अग्नि सुरक्षा ऑडिट कराने और बीएमसी के भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, वहीं शिवसेना सदस्य ने इस घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की।
 
शून्यकाल के दौराल भाजपा के किरीट सोमैया ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इस घटना के लिए जिम्मेदार बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के भ्रष्ट अधिकारियों और परिसर के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि परिसर में अवैध निर्माण हुआ था जो हादसे की वजह बना।
 
वहीं शिवसेना सदस्य अरविंद सावंत ने घटना की न्यायिक जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये बड़े लोगों के होटल हैं इसलिए इसकी न्यायिक जांच कराई जाए। उन्होंने दावा किया कि यह किसी आयुक्त (कमिश्नर) के बेटे का है। सावंत ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना जाहिर की और मृतकों को श्रद्धांजलि भी दी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख