अब श्रेय लेने में जुटे यूपी डीजीपी - कमलेश तिवारी हत्याकांड में आरोपियों को नाकाम रहने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओम प्रकाश सिंह मंगलवार को गुजरात एटीएस के दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के पीछे यूपी पुलिस के दबाव को मान रहे है। गिरफ्तारी के बाद मीडिया.से बात करते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कमलेश के हत्यारों पर पुलिस ने इतना अधिक दबाव बनाया कि उन्हें उत्तर प्रदेश छोड़ गुजरात भागना पड़ा। यूपी डीजीपी का यह बयान अपने आप ही योगी राज की उस हाईटेक पुलिस की कार्यप्रणाली को दिखाता है कि जिसमें. वह तमाम सबूत और सुराग के बाद भी हत्या जैसे जघन्य हत्या के आरोपियों पर केवल दबाव बना सकती है गिरफ्तार नहीं कर सकती।
यह हालात तब है जब इस पूरे मामले में सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दखल दिया था। यूपी पुलिस जो इस मामले में अब श्रेय लेने की होड़ में जुटी है उसकी पोल खोलने के लिए गुजरात एटीएस के डीआईजी का वह बयान काफी है जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों मुख्य आरोपी सोमवार को नेपाल सीमा से शाहजहांपुर पहुंचे और इसके बाद कई अन्य जिलों से होतो हुए मंगलवार शाम को राजस्थान गुजरात बॉर्डर के शामलाजी पहुंचे, जहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गुजरात एटीएस की इस कामयाबी पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने बधाई दी है।
ALSO READ: कमलेश तिवारी हत्याकांड, गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार