कांशीराम की मूर्ति तोड़ने से तनाव

मंगलवार, 31 मई 2016 (09:20 IST)
गुड़गांव। दिल्ली से सटे गुरुग्राम (गुड़गांव) में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की शरारती तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़ने को लेकर तनाव पैदा हो गया है। दलित समाज के लोगों ने थाने का घेराव किया और मूर्ति तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
 
गुड़गांव के सेक्टर 4 में बने आंबेडकर भवन में कांशीराम की मूर्ति तोड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। कुछ नकाबपोश लोगों ने आंबेडकर भवन के कैंपस में लगी कांशीराम की मूर्ति को एक के बाद एक हथौड़ा मारकर तोड़ दिया। सेक्टर 4 में चार महीने पहले ही आंबेडकर के बगल में कांशीराम की मूर्ति लगाई गई थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें