नई दिल्ली। दिल्ली सरकार से हटाए गए आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि दो करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ लाई डिटेक्टर जांच कराने के लिए तैयार हैं। कराने के बाद मिश्रा ने कहा कि टैंकर घोटाले के बारे में उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं उन्हें लेकर वे लाई डिटेक्टर जांच के लिए तैयार हैं। केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में सोमवार को शिकायत दर्ज
मिश्रा ने कहा, केजरीवाल और जैन की भी ये जांच करानी चाहिए। मिश्रा के अनुसार, उन्होंने मुख्यमंत्री को जैन से दो करोड़ रुपए की रिश्वत लेते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में सबूत आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो को भी देंगे।