कपिल मिश्रा का केजरीवाल को खुला खत, बोले...

Webdunia
मंगलवार, 9 मई 2017 (09:14 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को खुला खत लिखते हुए कहा कि अगर मैं एसीबी को खत नहीं लिखता तो आप मुझे नहीं हटाते। उन्होंने केजरीवाल को इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की चुनौती भी दी।
 
कपिल मिश्रा ने कहा कि आज आप विधानसभा में अपने विधायकों से ताली बजवाएंगे। आज आप विधानसभा में खुद को बेगुनाह साबित करने की कोशिश करोगे। वहां आप खुद ही आरोपी और खुद ही जज होंगे। 
 
मैंने जिनसे धनुष चलाना सीखा, आज उनपर ही तीर चला रहा हूं। उन्होंने केजरीवाल से कहा कि आपसे ही सीखा है, या तो चक्रव्यूह तोड़कर जीत जाऊंगा या अभिमन्यु की तरह हार जाऊंगा। मन बहुत भारी है पर चुप रहना असंभव है। उन्होंने केजरीवाल से ही जीत का आशीर्वाद भी मांगा। 
 
ALSO READ: सनसनीखेज आरोप, अगर यह आम आदमी पार्टी की हकीकत है तो...
मिश्रा ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वे इस्तीफा देकर चुनाव लड़ें और जीत कर बताएं। आप नई दिल्ली से इस्तीफा दे दीजिए, मैं करनन से इस्तीफा देता हूं। फिर दोनों कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं। आपके पास पैसे की ताकत है और मैं अकेला हूं। 
 
वे आज सुबह साढ़े 11 बजे केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई में शिकायत भी दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके खिलाफ सबूत हैं, वे सारे सबूत सीबीआई को सौप दूंगा। मैं उनकी हर चाल जानता है। 

ALSO READ: अरविंद केजरीवाल का ट्‍वीट‘सच की जीत होगी', कपिल मिश्रा निलंबित
दिल्ली के पूर्व मंत्री ने कहा कि जो काम पहले केजरीवाल करते थे, आज मैं कर रहा हूं और जो जेटली, गडकरी पहले करते थे, आज केजरीवाल कर रहे हैं। 
अगला लेख