मिश्रा ने कहा कि मैंने एसीबी को पत्र नहीं लिखा तो केजरीवाल मुझे पद से नहीं हटाते। कपिल ने केजरीवाल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं भी इस्तीफा देता हूं और आप भी इस्तीफा दीजिए, चुनाव क्षेत्र आपकी पसंद का, हो जाए दो-दो हाथ चुनाव के मैदान में। आपके पास पूरी टीम है, पैसा है, जबकि मैं बिलकुल अकेला हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे पास केजरीवाल के खिलाफ सारे सबूत हैं। मैंने सीबीआई में उनके खिलाफ तीन शिकायतें दर्ज कराई हैं। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो भूख हड़ताल करूंगा। कपिल ने कहा कि मैंने सीबीआई में टैंकर घोटाले के दस्तावेज सौंपे हैं, उनमें एक रिश्वतखोरी की, एक टैंकर घोटाले की और एक जमीन सौदे की। उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल की हर चाल जानता हूं।