घूसखोरी से कपिल शर्मा परेशान, पीएम मोदी से पूछा यह सवाल...

Webdunia
शुक्रवार, 9 सितम्बर 2016 (08:49 IST)
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने शुक्रवार पीएम मोदी पर करारा हमला करते हुए अच्छे दिनों को लेकर सवाल किया। कपिल बीएमसी में व्याप्त भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं।
 
कपिल शर्मा ने आज सुबह ट्विटर पर इस पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भर रहा हूं। लेकिन फिर भी मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी (बृहन्मुम्बई महानगर पालिका) को पांच लाख रुपए घूस देनी पड़ रही है।
 
कपिल ने एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या ये हैं आपके अच्छे दिन? इस ट्वीट में उन्होंने मोदी को भी टैग किया है। 
 
कपिल के अनुसार वह मुंबई में अपने लिए एक ऑफिस बनाना चाहते थे लेकिन बीएमसी के अधिकारी उनसे घूस मांगने लगे। इस मामले में पीएम मोदी की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि बीएमसी ने जरूर उनसे घूसखोर अधिकारी का नाम उजागर करने की अपील की है। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने फौरन शर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'कपिलभाई कृपा करके पूरी जानकारी प्रदान करें। एमसी, बीएमसी को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। हम आरोपी को माफ नहीं करेंगे।' बीएमसी ने भी शर्मा से उस अधिकारी के नाम का खुलासा करने के लिए कहा है जिसने उनसे रिश्वत की कथित तौर पर मांग की थी।
 
बीएमसी में सतर्कता विभाग के मुख्य इंजीनियर, मनोहर पवार ने कहा, 'मैंने कपिल शर्मा जी से रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के नाम का खुलासा करने का अनुरोध किया है ताकि हम उसके खिलाफ जांच शुरू कर उचित कार्रवाई कर सकें। हमें उम्मीद है कि कपिल हमारे साथ सहयोग करेंगे।'

ट्वीट सौजन्य : ट्विटर 
अगला लेख