सिब्बल ने बृजभूषण मामले को लेकर पीएम की 'चुप्पी' पर उठाए सवाल

शनिवार, 6 मई 2023 (15:58 IST)
Kapil Sibal: नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की 'चुप्पी' पर शनिवार को सवाल उठाए। सिब्बल ने ट्वीट कर निशाना साधा है।
 
सिब्बल ने पूछा कि क्या आरोपी उत्तरप्रदेश में चुनावों के लिहाज से इतना महत्वपूर्ण है कि जांच पूरी होने तक उसे पद से नहीं हटाया जा सकता है। सिब्बल ने दिल्ली पुलिस द्वारा बृजभूषण के खिलाफ दर्ज मामलों में 7 महिला पहलवानों के बयान दर्ज किए जाने के 1 दिन बाद केंद्र सरकार पर निशाना साधा।
 
दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई प्रमुख पर महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में 2 प्राथमिकी दर्ज की थीं। वरिष्ठ अधिवक्ता सिब्बल उच्चतम न्यायालय में पहलवानों की तरफ से पेश हुए हैं।
 
उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया कि 'बृजभूषण; 2 पहलवान पुलिस के पास (आरोप) श्वास परीक्षण के बहाने छुआ। मेरा सवाल : क्या वे (बृजभूषण) उत्तरप्रदेश में चुनावों के लिए इतने अहम हैं कि इन्हें जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से नहीं हटाया जा सकता?'
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा कि आपके 'बेटी बचाओ' नारे का क्या हुआ? प्रधानमंत्री और गृहमंत्री चुप क्यों हैं? साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित कई पहलवान यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे बृजभूषण शरण सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी