गौरतलब है कि मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए बुधवार को डॉ. सिंह पर गुरुवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में घोटाले पर घोटाले होते रहें लेकिन उन्होंने अपने ऊपर दाग नहीं लगने दिया क्योंकि 'बाथरूम में रेनकोट' पहनकर नहाना वही जानते हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की और सदन से बहिर्गमन भी किया। (वार्ता)