कैराना में 73 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान बुधवार को

बुधवार, 30 मई 2018 (00:05 IST)
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा सीट के उपचुनाव के मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने के कारण बुधवार को 73 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग ने विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कल की गई शिकायतों के आधार पर यह फैसला किया है।

आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग को आज भेजे गए ई-मेल में यह जानकारी दी है कि आयोग ने विभिन्न उम्मीदवारों की शिकायतों को देखते हुए यह निर्णय किया है। आयोग ने कैराना लोकसभा के गंगोह में 45 मतदान केंद्रों, नाकुर में 23 मतदान केंद्रों तथा शामली में चार मतदानों केंद्रों एवं थाना भवन में एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान कराने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि कल कैराना उपचुनाव में कई ईवीएम के खराब होने के कारण मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और वे बिना मतदान किए ही घर लौट गए। चुनाव आयोग ने कहा था कि गर्मी के कारण कुछ ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी