अधिकारियों के अनुसार, घरेलू सहायिका की शिकायत पर बांद्रा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 311 (मौत या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ लूटपाट), 312 (सशस्त्र लूटपाट), 331 (4) (रात में घर में अवैध प्रवेश) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। अभिनेता के प्रतिनिधियों ने एक मीडिया बयान में कहा कि यह चोरी का प्रयास था।