इस बीच सैफ अली खान की मेड ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने उसे बंधक बनाया था और 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी। सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है। इस बीच हमले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू मारने वाले का सीसीसीटी सामने आया। इसे देखकर लग रहा है कि पुराना बदमाश है। ये पुराना क्रिमिनल हो सकता है। #Saif #SaifAliKhanNews #cctvsaif #cctv #Mumbai #KareenaKapoorKhan #saifali #SaifAliKhanNews #SAIFALIKHANATTACK #SaifAliKhanInjured pic.twitter.com/ls8CRJMbmo
— Sunil Maurya (@smaurya_journo) January 16, 2025
यह सैफ अली खान के घर चाकू बाजी के तुरंत बाद का वीडियो है
— Jitendra pratap singh (@jpsin1) January 16, 2025
कहीं कोई चोर वाला एंगल नहीं है
साफ लग रहा है कि परिवार में झगड़ा हो रहा है करीना कपूर नौकरानी को डांट रही है नौकरानी पर हमलावर हैं और उसके बाद जो कुछ हुआ आपको आधा सच बताया गया है कि कोई चोर घुसा और उसने सैफ अली खान पर… pic.twitter.com/ZTETORjjPa