कर्नाटक कांग्रेस में बगावत, JDS को समर्थन से नाराजी, टूट सकते हैं 7 विधायक

मंगलवार, 15 मई 2018 (17:58 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में सरकार बनाने की जोड़तोड़ के बीच कांग्रेस से बगावत की खबरें आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कुछ विधायक जदएस को समर्थन दिए जाने की घोषणा से नाराज हैं। 
 
बताया जा रहा है कि 7 लिंगायत विधायक कांग्रेस से टूट सकते हैं। ये सभी एमएलए भाजपा के संपर्क में बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस ने तोड़फोड़ से बचने के लिए प्लान बना लिया है। कांग्रेस के सभी विधायकों को राज्य से बाहर भेजा जा सकता है ताकि वे किसी के संपर्क में नहीं रहे।
 
इस बीच, भाजपा के मुख्‍यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है, वहीं कुमारस्वामी ने कांग्रेस के सहयोग से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी