शर्मनाक! कांग्रेसी मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने सियाचिन को बताया चीन का हिस्सा

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (07:24 IST)
हमेशा कांग्रेस के नेताओं द्वारा कोई ना कई विवादित बनया दे ही दिया जाता है। अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर सियाचिन को भारत का नहीं चीन का हिस्सा बताया है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्‍ट की वजह से विवादों में घिरे सिद्धारमैया ने लिख कर कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर का सियाचिन चीन का हिस्‍सा है। उनके इस पोस्‍ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई जिसके बाद उन्‍होंने ट्वीट और फेसबुक पोस्‍ट को डिलीट कर दिया।
 
यह बेहद ही शर्मनाक है कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री के पद पर होकर भारत के सिर को नीचा करने का कार्य करने। दरअसल, मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल की ओर से सीएम और चीन से आए एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई मीटिंग की फोटो ट्विटर पर पोस्‍ट की गई थी। 
 
सिद्धारमैया ने ट्वीट किया था कि, 'सियाचिन प्रांत के सीएम ली जॉन्‍ग की अगुवाई में चीनी प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर खुशी हुई। इस दौरान बेंगलुरु के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के विकास और अन्‍य प्रमुख क्षेत्रों के बारे में बात हुई।' हालांकि सिद्धारमैया ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि उन्होंने सिचुआन की जगह गलती से सियाचिन लिख दिया था।
 
विशेषज्ञों अनुसार सियाचिन, भारत के लिए कश्‍मीर से ज्‍यादा अहमियत रखता है क्योंकि इसकी सीमा चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से जुड़ी हुई है। चीन और पाकिस्तान की सियाचित को हथियाने की कोशिश जारी है ऐसे में इस तरह का बयान चीन के हाथों को मजबूत ही करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें