टाइम्स ऑफ इंडिया में दी गई खबर के अनुसार, भारत में करीब 150 मिलियन भारतीय किसी प्रकार की दिमागी समस्या से ग्रस्त हैं।बैंगलोर स्थिति नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ और न्योरो साइंसेंस द्वारा कराए गए नेशनल मेंटल हेल्थ सर्वे (एनएमएचएस) ये नतीजे सामने आए हैं।
इस सर्वे में 40,000 युवा और 1,200 किशोरों को देश के विभिन्न राज्यों से चुना गया। छत्तीसगढ, वेस्ट बेंगाल, मणिपुर और असम में दिमागी समस्या सबसे अधिक है। दिमागी समस्याओं में डिप्रेशन, चिंता से संबंधित डिसॉर्डर, सब्सटेंस-यूज़ डिसॉर्डर (ड्रग्स से संबंधित) और स्ट्रेस से संबंधित डिसॉर्डर शामिल हैं।