karnataka prajjwal revanna case updates father hd revanna detained by sit : यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना के पिता जद (एस) विधायक एचडी रेवन्ना को शनिवार को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अदालत द्वारा उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के बाद एक विशेष जांच दल (SIT) ने उन्हें हिरासत में लिया।