काटजू बोले- कश्मीर चाहिए तो बिहार भी लेना होगा

मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (08:21 IST)
नई दिल्ली। उड़ी में सैन्य मुख्यालय पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ देश में गुस्सा है, शहीदों के घरवाले बदले की बात कह रहे हैं लेकिन पूर्व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने तो कश्मीर के साथ ही बिहार को भी पाकिस्तान को देने की बात कह डाली। हालांकि बयान पर बवाल मचने पर उन्होंने सफाई देते हुए इसे मजाक बताया। 
 
जस्टिस काटजू ने फेसबुक पर पाकिस्तान को संबोधित करते हुए लिखा है कि कश्मीर लेना है तो बिहार भी साथ लेना होगा। इतना ही नहीं काटजू ने पाकिस्तान से ज्यादा खतरा देश को बिहार से बताया है।
 
जस्टिस काटजू ने लिखा है कि पाकिस्तान के लोग आइए, इस विवाद को हम सब लोग मिलकर खत्म करते हैं। एक शर्त पर हम आपको कश्मीर देंगे, साथ में आपको बिहार भी लेना होगा। ये एक पैकेज डील है। या तो दोनों, या फिर कुछ नहीं। हम सिर्फ कश्मीर नहीं देंगे। वे आग लिखते हैं कि मंजूर है क्या?
 
इस पोस्ट में जस्टिस काटजू इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने लिखा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने भी आगरा वार्ता के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को ये ऑफर दिया था लेकिन मूर्ख मुशर्रफ ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। अब एक बार फिर से ये ऑफर है। मत चूक ऐ चौहान।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें