उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि उनके पास पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी ऐसी जानकारी है जिससे उनके 'नोटबंदी के फैसले का गुब्बारा' फूट जाएगा, लेकिन उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के अंदाज़ में पत्रकारों से 'उनके होंठों की भाषा पढ़ने' के लिए कहा, और घोषणा की कि उनके पास ऐसी जानकारी है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'निजी भ्रष्टाचार' की पोल खुल जाएगी।