गुरुग्रंथ साहिब के अपमान पर केजरीवाल ने माफी मांगी, पहले से साफ बर्तन 'मांजे'

सोमवार, 18 जुलाई 2016 (08:31 IST)
अमृतसर। आम आदमी पार्टी के घोषणापत्र विवाद के तूल पकड़ने के बाद रविवार को अमृतसर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पश्चाताप करने के लिए आज हरमिंदर साहिब में सेवा की। सेवा के लिए केजरीवाल सुबह करीब पौने चार बजे हरमिंदर साहिब पहुंचे और हाथ जोड़ते हुए हरमिंदर साहिब के भीतर दाखिल हुए।

अंदर पहुंचने के बाद केजरीवाल ने लंगर हॉल में बर्तन धोए। इस मौके पर आशीष खेतान समेत कई नेता भी केजरीवाल के साथ बर्तन धोते नजर आए। हालांकि लंगर हॉल में केजरीवाल साफ बर्तन ही दोबारा धोते नजर आए। दरअसल, लंगर का समय न होने के चलते वहां साफ बर्तन रखे थे, जिसके चलते केजरीवाल ने साफ बर्तन ही दोबारा धोए।
 
केजरीवाल के साथ आशीष खेतान, संजय सिंह, विधायक जरनैल सिंह, पंजाब के पार्टी संयोजक सच्चा सिंह समेत कई नेता मौजूद थे। सेवा करने के बाद हरमिंदर साहब से बाहर निकलकर केजरीवाल ने घोषणापत्र में हुई गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि उनसे अनजाने में ये गलती हुई थी।
 
इससे पहले रविवार को अमृतसर पहुंचे केजरीवाल को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने 'केजरीवाल वापस जाओ' के नारे भी लगाए। उन्हें एयरपोर्ट से लेकर सर्किट हाउस तक  रास्ते में अलग अलग संगठनों की तरफ से किए जा रहे प्रदर्शन से गुजरना पड़ा। एयरपोर्ट के बाहर केजरीवाल के खिलाफ आम आदमी सेना की तरफ से प्रदर्शन तो रास्ते में ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरशन दोबारा और सर्किट हाउस के बाहर भी संगठनों दोबारा 'केजरीवाल वापिस जाओ" के नारे लगाए गए। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें