केजरीवाल बोले, मैं अड़ियल हो सकता हूं, हिंसक नहीं

गुरुवार, 8 मार्च 2018 (07:45 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनकी पार्टी के विधायकों द्वारा कथित रूप से मुख्य सचिव के साथ मारपीट करने के मामले में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह अड़ियल हो सकते हैं लेकिन हिंसक नहीं। केजरीवाल ने कहा कि सभी अधिकारी एक परिवार हैं।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथापाई वाली लड़ाई कायर लड़ते हैं और उनके खिलाफ लगाए जा रहे ये आरोप बेबुनियाद हैं कि उन्होंने अंशु प्रकाश को रात में अपने घर बैठक के लिए बुलाया था और उनकी पिटाई कराई।
 
उन्होंने कहा कि केजरीवाल अड़ियल हो सकता है लेकिन वह हिंसक नहीं है। मारपीट में कायर शामिल होते हैं। केजरीवाल कायर नहीं है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी