केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली में आप अकेले चुनाव लड़ेगी, नहीं होगा गठबंधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 1 दिसंबर 2024 (12:44 IST)
Kejriwal news in hindi : आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में आप अकेले चुनाव नहीं लड़ेगी। पार्टी यहां किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी। ALSO READ: केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के पास है। यहां पर गैंगस्टर्स का कब्जा है, कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है, दिल्ली के लोग दहशत में है। महिलाएं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती।
 
आप नेता ने कहा कि व्यापारियों के पास फिरौती की कॉल आती है। उनकी दुकानों के बाहर गोलियां चल रही हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी, अपहरण, रेप और हत्याएं हो रही हैं। मैंने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो अमित शाह जी ने कल मुझपर ही हमला करा दिया।
 
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने कल मेरे ऊपर हमला कराया। मुझ पर फेंका गया तरल पदार्थ हानिरहित था, लेकिन यह हानिकारक हो सकता था। इसमें मुझे नुकसान हो सकता था। हम कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाते रहे हैं, केंद्र से कार्रवाई की उम्मीद है।
 

क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों को फ़र्ज़ी केस में फंसाने से दिल्ली सुरक्षित होगी? AAP National Convenor @ArvindKejriwal जी की Press Conference l LIVE https://t.co/MlAuwT5asR

— AAP (@AamAadmiParty) December 1, 2024
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी और महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी? उन्होंने नरेश बालियान की गिरफ्‍तारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कल साजिश के तहत मेरे विधायक को गिरफ्तार किया गया। क्या आम आदमी पार्टी के विधायकों को फर्जी केस में फंसाने से दिल्ली सुरक्षित होगी?
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी