NCP chief Ajit Pawar News in Hindi: महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम घोषित होने के 8 दिन बाद भी यह तय नहीं हो पाया है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। इस बीच, एनसीपी प्रमुख और डिप्टी सीएम अजित पवार ने दावा किया है कि महायुति से मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा। इस बीच, राज्य में नई सरकार के शपथ समारोह की तारीख तय हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है।
समारोह में शामिल होंगे मोदी : महाराष्ट्र में नई महायुति सरकार 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में शपथ लेगी। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार शाम एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की उपस्थिति में बृहस्पतिवार, 5 दिसंबर 2024 को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महायुति में भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं।
क्या कहा संजय राउत ने : इस बीच, शिवसेना यूबीटी के संजय राउत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम के कारण मुख्यमंत्री के चयन में देरी हो रही और सत्तारूढ़ गठबंधन में मतभेदों के कारण शिंदे को अपने गांव जाना पड़ा। राज्य में 20 नवंबर को हुए चुनाव में विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) को करारी शिकस्त मिली। एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 16, शरद पवार नीत राकांपा (एसपी) ने 10 और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उबाठा) ने 20 सीट हासिल कीं। शरद पवार ने आरोप लगाया कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया गया।