Delhi Pollution News : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार की पहल के कारण शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। दिल्ली कई शहरों से बेहतर है।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दिल्लीवासियों की मेहनत से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में दिल्ली इस बार फिर से तैयार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का विंटर एक्शन प्लान भी तैयार है।
उन्होंने बताया कि इस प्लान के तहत राज्य सरकार ने पूरी दिल्ली में 13 हॉस्टपॉट चिन्हित किए हैं, हर एक हॉटस्पॉट के लिए वॉर रूम बनाया गया है।