खादी इंडिया के कैंलेडर और डायरी को लेकर सभी विपक्षी दल लगातार विरोध कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इससे खुश नहीं है। जानकारी के अनुसार कैलेंडर और डायरी पर तस्वीर लगाने के लिए खादी इंडिया ने मंजूरी नहीं ली थी और अब कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकते हैं। पीएमओ ने इस पूरी मामले को लेकर माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेस से जवाब तलब किया है।
हालांकि खादी इंडिया के अधिकारियों का कहना था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ और इससे पहले भी यह सब किया जा चुका है। पीएम मोदी को खादी का ब्रांड एम्बेसडर बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने खादी को देश-दुनिया में प्रचारित किया है। वहीं भाजपा ने भी इस मामले में बचाव की मुद्रा में आते हुई सफाई दी की यह पहले कई बार हो चुका है।