नस्लवाद को लेकर फुटबॉल अधिकारियों से मिलेंगे ब्रिटिश खेलमंत्री

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (16:21 IST)
लंदन। ब्रिटिश खेलमंत्री मिम्स डेविस ने कहा है कि वह हाल ही में बड़े मैचों में नस्लवादी नारेबाजी और अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल की घटनाओं को लेकर फुटबॉल अधिकारियों से मिलेंगी। 


 
डेविस ने हाउस ऑफ कामंस में कहा कि वह आने वाले हफ्तों में इंग्लैंड फुटबॉल संघ, प्रीमियर लीग और इंग्लिश फुटबॉल लीग के अधिकारियों से मिलेंगी।
 
दिसंबर में चेलसी ने चार लोगों को वेस्ट लंदन के स्टामफोर्ड ब्रिज ग्राउंड से बाहर कर दिया था जिन्होंने मैनचेस्टर सिटी के फारवर्ड रहीम स्टर्लिंग पर नस्लवादी टिप्पणी की थी। 
 
दिसंबर में ही टोटेनहम होट्सपर के प्रशंसक पर अदालत ने जुर्माना लगाया जिसने आर्सनल के एक खिलाड़ी पर केले का छिलका फेंका था। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी