उन्होंने कहा कि केवल वीडियो के आधार पर आतंकवादियों से निपटने वाले सुरक्षा बलों पर सवाल उठाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम सीमा पर संघर्ष विराम की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमारे जवान जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस द्वारा भोपाल के नजदीक कल सिमी के आठ आतंकवादियों के मारे जाने की परिस्थितियों पर संदेह को लेकर गृह राज्यमंत्री से सवाल पूछा गया था।