जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो चुकी है। लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा भी मिल गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा जामयांग शेरिंग नामग्याल की हो रही है। लद्दाख के इस युवा सांसद संसद में 370 पर हो रही बहस में भाग लेते हुए कांग्रेस और विपक्ष की धज्जियां बिखेर दी। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी नामग्याल की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। आइए जानते हैं जामयांग शेरिंग नामग्याल के बारे में 10 खास बातें...
- नामग्याल का जन्म 4 अगस्त 1985 को लेह के मठो गांव में हुआ था।
- इस युवा नेता ने अपना राजनीतिक करियर 2012 में शुरू किया था। वो लेह में भाजपा ऑफिस में केयरटेकर थे।