राजद की झारखंड की प्रमुख नेता अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि शनिवार शाम तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद प्रसाद को यहां रिम्स में भर्ती कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच हृदय रोग विभाग में उनकी संपूर्ण जांच चल रही है, लेकिन प्रारंभिक सूचना के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है।
इससे पूर्व सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपालसिंह का प्रशिक्षण कार्यक्रम होने के चलते उनकी अदालत में न्यायिक कार्य नहीं हो सका। इस कारण चारा घोटाले के दुमका कोषागार से जुड़े प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा एवं 29 अन्य के मामले में शनिवार को आने वाला फैसला अब सोमवार तक के लिए स्थगित हो गया। लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि चारा घोटाले के इस मामले में अब अदालत अपना फैसला सोमवार को सुनाएगी। (भाषा)