लालू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है. ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं. अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।
तेज प्रताप की पोस्ट पर क्यों मचा बवाल : फेसबुक पोस्ट में कहा गया था कि मैं तेज प्रताप यादव, और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से रिश्ते में हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोगों को यह बात पसंद नहीं आई और कई लोगों ने तेज प्रताप (37) पर उनकी शादी को लेकर तंज कसा, जो 2018 में काफी धूमधाम से हुई थी।
तेज प्रताप ने सफाई में क्या कहा : तेज प्रताप यादव ने रिलेशनशिप वाली पोस्ट हटाते हुए दावा किया कि उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था। उन्होंने अनुष्का यादव से रिलेशनशिप वाली पोस्ट को भी फेसबुक से हटा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जारी एक पोस्ट में कहा, 'मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक एवं मेरे तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें।