ऋचा ने सैन्य अफसरों पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि अफसर सैनिकों से नौकरों की तरह काम कराते हैं। घर में कपड़े, जूते, बर्तन यहां तक कि टॉयलेट तक साफ कराए जाते हैं। सैनिकों से अपने बीवी-बच्चों के अन्य कार्य जैसे उन्हें शॉपिंग कराना, बच्चों को स्कूल छोड़ना, खाना बनाना, इतना ही नहीं, कुत्तों को नहलाना-धुलाना जैसे भी कार्य कराए जाते हैं।