Land For Jobs Scam : नौकरी घोटाले में ED की 24 जगहों पर छापेमारी, 1 करोड़ के कैश के साथ अमेरिकी डॉलर भी बरामद

Webdunia
शनिवार, 11 मार्च 2023 (17:44 IST)
नई दिल्ली। Land For Jobs Scam :  नौकरी घोटाले में लालू यादव परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई का शिंकजा कसता जा रहा है। इस मामले में ईडी ने 24 जगहों पर छापेमारी की है। खबरों के मुताबिक लालू यादव के परिवार से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी को लेकर ईडी ने कहा कि 24 ठिकानों पर सर्च में 1 करोड़ कैश बरामद हुआ है। 1900 अमेरिकी डॉलर भी छापेमारी में बरामद हुए हैं।

छापे में 1.25 करोड़ रुपए के गहने भी मिले हैं। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते हुए लोगों से नौकरी के बदले में जमीन ली। जमीनें उनके परिवार के नाम पर ली गई। इस मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है।

खबरों के मुताबिक तेजस्वी यादव सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। RJD नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के हेड क्वार्टर नहीं जाएंगे।  तेजस्वी यादव के खिलाफ ईडी-सीबीआई की कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का एक ही नारा था- तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा।

सभी ने भ्रष्टाचार का अपना मॉडल जारी कर रखा था। उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। यादव ने कहा कि कांग्रेस के रास्ते पर ही चल रही है भाजपा। ईडी है एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी। आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख