हिमाचल के किन्नौर में पहाड़ टूटकर गिरा, यात्रियों से भरी बस मलबे में दबी, अन्य वाहन भी फंसे
बुधवार, 11 अगस्त 2021 (13:50 IST)
शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में बुधवार को पहाड़ का हिस्सा टूटकर गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक बस, ट्रक एवं कारों के दबने की खबर है।
बस हिमाचल रोडवेज की थी। इसमें 40 से 50 यात्री सवार हो सकते हैं। बस किन्नौर के रेकॉन्ग प्यो से शिमला जा रही थी। इस बीच, एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 5 पर निगुलसरी के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि पहाड़ से टूटकर गिरी चट्टान के नीचे हिमाचल रोडवेज की एक बस, ट्रक एवं 2 कारें दब गईं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। जयराम ने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही एनडीआरएफ के डीजी से भी बात की है। अमित शाह ने सीएम से हालात की जानकारी ली।