Petrol Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने आज सोमवार, 28 अक्टूबर के लिए पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए हैं। देश के प्रमुख 4 महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के भावों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। बिहार में पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है। अपनी गाड़ी में तेल भरवाने के पहले आप ईंधन के ताजा भाव जान लीजिए।ALSO READ: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के भावों में हुआ परिवर्तन, टंकी भरवाने के पहले चेक करें भाव
बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े : आज आज बिहार में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़ गए हैं। यहां पेट्रोल 41 पैसे बढ़कर 107.21 रुपए प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे बढ़कर 93.92 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अन्य राज्यों में यूपी में पेट्रोल 14 पैसे घटकर 94.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे घटकर 87.64 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम 8 पैसे घटकर 104.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल 8 पैसे घटकर 90.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।ALSO READ: Meerut : एनसीआर में पेट्रोल पंपों पर मिल रहा मिलावटी तेल, पेट्रोलियम पदार्थ के काले कारोबार का भंड़ाफोड़, 6 आरोपी पुलिस हिरासत में
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित करती हैं। हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं। अगर दामों को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।