Petrol-Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानें ताजा भाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 5 अगस्त 2024 (10:56 IST)
Petrol-Diesel Price: भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए है। आज सोमवार, 5 अगस्त को भी तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं नजर आ रहा है। जानें आपके नगरों में ताजा भाव। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) देश की मुख्य सरकारी कंपनियां हैं।
 
आज भी इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि आप पुरानी कीमतों पर पेट्रोल-डीजल खरीद सकते हैं। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: कई राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके राज्य में क्या हैं दाम?
 
देश के प्रमुख 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम : दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62, मुंबई में पेट्रोल 103.44 और डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 104.95 और डीजल 91.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 और डीजल 92.34 प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
 
देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम : नोएडा में पेट्रोल 94.83 और डीजल 87.96, गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 और डीजल 88.05, बेंगलुरु में पेट्रोल 102.86 और डीजल 88.94, चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 और डीजल 95.65, जयपुर में पेट्रोल 104.88 और डीजल 90.36 और पटना में पेट्रोल 105.18 और डीजल 92.04 प्रति लीटर।

ALSO READ: Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, फ्यूल प्राइस में कोई बदलाव नहीं
 
प्रतिदिन सुबह 6 बजे होता है कीमतों में बदलाव : हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नए भाव लागू हो जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी