बता दें कि केन पहाड़ी पर आज ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इन सबके बीच रेस्क्यू टीम आज तलाशी के लिए केन पहाड़ी पर जाएगी, लेकिन यहां ज्यादा लोगों के जाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। दरअसल, रविवार को जो 18 लोग सर्च के लिए गए थे, वे वहां पहाड़ पर फंस गए थे. इसलिए ज्यादा लोगों के जाने पर रोक रहेगी। वहीं फंसे हुए लोगों को वापस लाने का प्रयास भी आज किया जाएगा।