Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून (southwest monsoon) जाते-जाते नित नए रूप दिखा रहा है जिसके चलते आज सोमवार को देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी देखने में आ सकती है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi and NCR) समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश थम गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है।
यूपी-बिहार तक मानसून का असर कमजोर पड़ा : दिल्ली और एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक मानसून का असर कमजोर पड़ गया है जिसकी वजह से आज देशभर के कई हिस्सों में सूरज तपिश बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में भी आज मौसम साफ रह सकता है। हालांकि झारखंड और बिहार के कुछ जिलों में आज रिमझिम बारिश होने के आसार हैं, वहीं यूपी के ज्यादातर जिलों में आसमान साफ रहने वाला है।
दिल्ली में 2 दिन बारिश के आसार नहीं : दिल्ली में एनसीआर में काफी दिनों बाद रविवार को तेज धूप देखी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2-4 दिन राजधानी में बारिश पड़ने के कोई आसार नहीं हैं। आज भी दिल्ली में आसमान बिलकुल साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी के कुछ इलाकों में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बरसात नहीं होगी।
बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज : दिल्ली-NCR ही नहीं बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पटना में आज से 26 सितंबर तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। बारिश से होने से पटना से लेकर भागलपुर तक का मौसम एक बार फिर से सुहावना हो जाएगा, वहीं उत्तर बिहार के जिलों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
यूपी में उमसभरी गर्मी से लोग परेशान : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी 3 से 4 दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा। हाल के दिनों में हुई लगातार बारिश की कमी और बढ़ते तापमान ने लोगों को उमसभरी गर्मी से परेशान कर रखा था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून की विदाई से पूर्व उत्तरप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है, वहीं आज उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की धूप निकल सकती है जबकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)