ठंड दिखाने वाली है अपने तीखे तेवर, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, दिल्ली NCR में आई प्रदूषण में गिरावट
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कुछ घटा : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण कुछ घटा है। हल्की हवाओं से प्रदूषण का स्तर इस वक्त करीब 300 एक्यूआई तक आ गया है। पिछले 2 सप्ताह से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लगातार 400 के पार बना हुआ था जिसके कारण स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया। हालांकि मौजूदा स्तर भी बेहद खतरनाक श्रेणी में ही आता है।
दक्षिण भारत में बारिश : आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है जिसके कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 से 29 नवंबर को भारी से बारिश हो सकती है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश में भी 27 से 28 नवंबर को हल्की बारिश की संभावना है। अंडमान-निकोबार द्वीप समूह अगले एक सप्ताह तेज बारिश का अलर्ट है। इसी तर्ज पर नॉर्थ-ईस्ट के राज्य नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग दिनों पर 25 से 29 के बीच बारिश हो सकती है।(Photo courtesy: IMD)