Weather Update: गर्मी के तेवर हुए तीखे, दिल्ली में धूलभरी हवाओं का कहर, 8 राज्यों में बारिश की संभावना
दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना : मौसम विभाग में दक्षिण-पश्चिम भारत में भी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ से लेकर गल्फ का मन्नार तक एक ऐसी मौसमिक गतिविधियां बन रही हैं जिसकी वजह से प्रभाव आंतरिक कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और गोवा पर पड़ सकता है। मध्यप्रदेश, कोंकण, गोवा, कर्नाटक, केरल तमिलनाडु और पुडुचेरी में आज बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम से हल्की बारिश मध्य महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में दर्ज हुई है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार और पूर्वी मध्यप्रदेश में दिन और रात का तापमान 1 से 2 डिग्री बढ़ गया है।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 27 मार्च को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। केरल, दक्षिण तमिलनाडु और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)