Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी ने उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली में बहुत हल्की से लेकर बहुत हल्की बारिश हो सकती है। 9 और 10 मई को हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। तापमान अधिकतम 35-37 और न्यूनतम 25-17 डिग्री सेल्सियस जा सकता है, मगर गर्मी ज्यादा नहीं होगी। मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज हवाएं चलेंगी।
देश के अन्य राज्यों का मौसम : राजस्थान में आने वाले दिनों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के जयपुर केंद्र के मुताबिक राज्य के दक्षिणी, पूर्वी तथा पश्चिमी भागों में आगामी 3-4 दिन मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है।
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। भोपाल सहित कई शहरों में आंधी-तूफान के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। यहां 70 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, वहीं बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी जिलों में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाएं चल सकती हैं।
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटे के दौरान गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, दक्षिण-पूर्व गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, ओडिशा के उत्तरी तटीय क्षेत्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा हुई। जम्मू-कश्मीर, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश और लक्षद्वीप में हल्की बारिश दर्ज की गई।
आज गुरुवार के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 8 मई को गुजरात में रात के दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल, पूर्वोत्तर भारत, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अंडमान व निकोबार द्वीप और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश में कहीं-कहीं धूलभरी आंधी और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।(Photo courtesy: IMD)