आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग को कभी भुला नहीं पाएगा। इस शहादत को मेरा नमन।“ऑपरेशन सिंदूर” के बाद आज सुबह जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए माँ भारती के वीर सपूत, हरियाणा के पलवल के बेटे, जवान दिनेश कुमार शर्मा जी ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) May 7, 2025
आपकी शहादत पर प्रत्येक देशवासी को गर्व है। यह देश आपके त्याग… pic.twitter.com/5rUtyhgDG9