Weather Update: दिल्ली में आज वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
सोमवार, 21 अगस्त 2023 (08:31 IST)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में आज सोमवार 21 अगस्त को हल्की बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अपडेट के मुताबिक 22 और 23 अगस्त को झमाझम बारिश के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। दिल्ली में सोमवार 21 अगस्त को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
बारिश की वजह से उत्तराखंड में हालात खराब हैं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में हो रही मूसलधार बारिश की वजह से नदियां-नाले उफान पर हैं जिसके चलते राज्य में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।
यूपी में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। हरियाणा में भी मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में 22 अगस्त कर बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।
मध्यप्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य में 20 अगस्त की शुरुआत बारिश के साथ हुई जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आईएमडी के अनुसार राज्य में 22 अगस्त तक तेज बारिश का दौर रहेगा। साथ ही ग्वालियर सहित अंचल के अन्य जिलों में इसी 22 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना रहेगी। राजस्थान के भी कई जिलों में बारिश के आसार हैं। राज्य में जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, पाली समेत कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम एजेंसी के मुताबिक तेलंगाना, मराठवाड़ा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, केरल में हल्की बारिश हो सकती है।
निम्न दबाव अब उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकते हुए औसत समुद्र तल से 5।8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके मध्यप्रदेश के मध्य भागों में पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ने की उम्मीद है।
मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, निम्न दबाव के केंद्र, डाल्टनगंज, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। पाकिस्तान के मध्य भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को एक गर्त के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी 5।8 किलोमीटर पर लगभग 72 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 32 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में है।
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार आज सोमवार को विदर्भ, पश्चिम मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, ओडिशा, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, पूर्वी गुजरात और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक कर्नाटक और उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)